
नई दिल्ली । दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए ब्लास्ट को केंद्र सरकार ने आतंकी घटना माना है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लाल किले के पास हुए टेरर अटैक पर प्रस्ताव भी पारित किया गया। सरकार का कहना है कि यह घटना जघन्य अपराध है। इसके साथ ही कैबिनेट ने तेज जांच के निर्देश दिए। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें केंद्र सरकार ने लाल किले के पास कार विस्फोट को आतंकी घटना बताया और इस पर शोक जताया। मंत्रिमंडल ने इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंत्रिमंडल ने हमले में मृतकों के प्रति गहरा शोक जताते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पीडि़तों को श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट ने तीव्र जांच के निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों की जल्द पहचान की जाएगी। बिना देरी किए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा कि 10 नवंबर को लाल किले के पास देशविरोधी ताकतों ने कार विस्फोट कर जघन्य आतंकी घटना को अंजाम दिया। कैबिनेट इस हमले में मारे गए परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। कैबिनेट ने इस विस्फोट को कायराना और घृणित कृत्य बताते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के हर प्रारूप की निंदा करता है।








