उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू के जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया । विद्यालय प्राचार्य संजीव अग्रवाल  जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की उन्होंने अपने संदेश में बालकों को संबोधित करते हुए कहा कि बालक एक बड़े से बाग की कियारी के समान है जिसे सही देखरेख और सही मार्गदर्शन से एक छायादार वृक्ष बनाया जा सकता है एवं इस समाज रूपी बगिया को बालक के व्यवहार से महकाया जा सकता है ।

इसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वसुदेव कुटुंबकम की परिकल्पना को सत्यता देते हुए विभिन्नता में एकता का सूत्र बनते हुए राजस्थानी, हरियाणवी, महाराष्ट्रीय संस्कृतियों से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य बिंदु रहे , नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जिसमें नन्हे मुन्ने बालकों ने भारत पर बलिदान होने वाले वीर सपूतों से लेकर भारत की एकता एवं अखंडता की रक्षा एवं विकसित राष्ट्र के सपने को पूर्ण करने के लिए अपना सहयोग देने वाले सैनिकों, डॉक्टर, मजदूर ,किसान , फल सब्जियों की वेशभूषा में अपनी कला का प्रदर्शन किया ।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए एक कम्युनिटी लंच का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न राज्यों के मशहूर पकवानों का आनंद लिया । खूब मस्तियां की । कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की उपप्राचार्य श्रीमती संगीता सक्सेना बालकों के नाम संदेश में कहा कि बालक हमारे देश का भविष्य है और इन्हें आदर्श नागरिक बनाना हमारा कर्तव्य है । कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्री दिनेश निखार, श्रीमती विभा चौधरी एवं विद्यालय परिवार के समस्त वरिष्ठ शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अपराजिता त्रिपाठी एवं रजनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *