ताजा खबरदिल्लीभारत

ISI के निशाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को अचानक बढ़ा दिया गया है। सरकार ने यह कदम केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले खतरे के इनपुट के आधार पर उठाया है, जिसके बाद शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली दोनों जगह पर स्थित उनके सरकारी बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एमपी डीजीपी को पत्र भेजकर कहा है कि शिवराज सिंह चौहान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निशाने पर हैं। आईएसआई शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी जानकारी इकट्ठी कर रही है। शिवराज के भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों तरफ पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगा दी हैं। इसके साथ ही दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *