ताजा खबरदिल्लीबिहार

मुस्लिम महिला डाक्टर का हिजाब खींचना सही नहीं, बिना शर्त माफी मांगें सीएम – जावेद अख्तर

 पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुस्लिम महिला के हिजाब खींचने को लेकर विवाद बढ़ गया है। विपक्ष के बाद अब बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उनकी आलोचना की है। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी नीतीश कुमार के समर्थन में उतर आए हैं। जायरा वसीम, राखी सावंत और सना खान के बाद जावेद अख्तर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने नीतीश को माफी मांगने के लिए कहा है। जावेद अख्तर ने पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि जो लोग मुझे थोड़ा-बहुत भी जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं पर्दे के पारंपरिक कांसेप्ट के कितना खिलाफ हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भी तरह से यह मान लूं कि नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डाक्टर के साथ जो किया है, वह सही है। मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तर्क दिया कि महिला के पास अपना चेहरा छिपाने का कोई कारण नहीं था। अगर कोई नियुक्ति पत्र लेने आया है, तो उसे अपना चेहरा दिखाने से क्यों डरना चाहिए? जब आप वोट देने जाते हैं तो क्या आपको अपना चेहरा दिखाने की ज़रूरत नहीं है? नीतीश ने एक गार्जियन की हैसियत से उसका हिजाब खींचा था। यह भारत है। नीतीश कुमार ने जो किया वह सही किया। जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि लडक़ी ने नौकरी रिफ्यूज कर दी है तो उन्होंने कहा कि वह नौकरी रिफ्यूज करे या जहन्नुम में जाए…। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी नीतीश का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि एक्सीडेंटली ऐसा हुआ होगा। बेटी समझकर उन्होंने ऐसी चीज की होगी कि काम करने जा रहे हो तो हिजाब लगाने की क्या जरूरत है। उनका इरादा खराब नहीं था। इसे धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के साथ एक हेल्पर चलना चाहिए, तब इस तरह की घटना नही होगी। दुनिया में निंदा हो रही है। आप किसी का इमोशन हर्ट नहीं कर सकते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *