उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत
VIRAL VIDEO : ट्रेन से उतरते समय फिसलकर पायदान और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया यात्री

अयोध्या। अयोध्या के रुदौली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस (15716) से उतरते समय एक यात्री फिसलकर ट्रेन के पायदान और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। मौके पर मौजूद RPF चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव ने हमराह कर्मियों के साथ तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सबल मंगाकर प्लेटफॉर्म का हिस्सा तोड़ते हुए यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल यात्री को 108 एंबुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजा गया।







