
इस्लामाबाद। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। लश्कर के बहावलपुर चीफ सैफुल्ला सैफ ने एक खुले मंच से भारत को धमकी देते हुए गजवा-ए-हिंद का आह्वान किया है। इस आतंकी ने न केवल भारतीय नेताओं के खिलाफ हिंसा भडक़ाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेने की बात भी कही। सैकड़ों आतंकियों की मौजूदगी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सैफुल्ला सैफ ने अपनी सारी हदें पार कर दीं।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
लश्कर आतंकी का यह वीडियो सामने आने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जानकारों का मानना है कि इस तरह के खुले मंच से दी गई धमकियां पाकिस्तान की उस हताशा को दर्शाती हैं, जो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पडऩे के बाद महसूस कर रहा है। पाकिस्तान की जमीन से इस तरह खुलेआम आतंकवाद को बढ़ावा देना एक बार फिर इस्लामाबाद के उन दावों की पोल खोलता है, जिनमें वह आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने की बात करता है।









