ताजा खबरदुनिया

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुद को बताया वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति

वॉशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने खुद को वेनेजुएला का “कार्यवाहक राष्ट्रपति” भी बताया है। साझा की गई तस्वीर एक विकिपीडिया पेज का डिजिटल रूप से संपादित स्क्रीनशॉट है। इसमें ट्रंप को जनवरी 2026 से पदस्थ लिखा गया है। इसके अलावा इस तस्वीर में उन्हें अमरीका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के रूप में भी दर्शाया गया है।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमरीकी सेनाओं के अगवा किए जाने के बाद ट्रंप ने कहा था कि अमरीका फिलहाल वेनेजुएला का “संचालन” तब तक करेगा, जब तक कि एक “सुरक्षित, उचित और विवेकपूर्ण सत्ता समाधान “सुनिश्चित नहीं हो जाता। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि अमरीका देश का नियंत्रण ऐसे किसी भी व्यक्ति के हाथ में जाने का जोखिम नहीं उठा सकता, जिसके मन में वेनेजुएला के लोगों के प्रति नेक इरादे न हों।

100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)
अमरीकी फौजें मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को हिरासत में लेने के बाद विमान से न्यूयॉर्क लाई थीं। उन पर ‘नार्को-टेररिज्म’ (नशीले पदार्थों से जुड़े आतंकवाद) और इसकी साजिश रचने के औपचारिक आरोप लगाए गए हैं। इस चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिग्ज ने पिछले सप्ताह देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

ट्रंप यह भी कह चुके हैं कि वेनेजुएला के अंतरिम अधिकारी अमरीका को तीन से पांच करोड़ बैरल “उच्च गुणवत्ता वाला तेल” सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि इस तेल को बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा। ट्रंप का मानना है कि यह कदम वेनेजुएला के संसाधनों के प्रबंधन में पारदर्शिता और स्थिरता सुनिश्चित करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *