उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आसमान की ऊंचाइयां छू-कर शान से लहराया तिरंगा

लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में 77 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य  संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण करते ही तिरंगा आसमान की ऊंचाइयों को छूते हुआ नजर आया । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपनी मातृभूमि पर निछावर होने वाले वीर सपूतों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रस्तुति देकर पूरे प्रांगण को गौरवान्वित कर दिया, तो वहीं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की।

100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)

इस अवसर पर विद्यालय में विप्रो अर्थियन प्रोजेक्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया और विद्यालय में एनसीसी के विद्यार्थियों को उनकी रैंक में वृद्धि कर प्रोत्साहित किया ।

इस कार्यक्रम में विद्यालय की उपप्राचार्या संगीता सक्सेना, प्रधानाध्यापक  दिनेश निखार , भारती अवस्थी , विद्यालय के समस्त शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रह कर कार्यक्रम का आनंद लिया । मंच का संचालन श्रीमती प्रियंका सिंह द्वारा किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *