आज 51 साल के हो गए सीएम योगी आदित्यनाथ, पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाकर इस दिन को बना रहे हैं खास
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज 51 साल के हो गए हैं. इस मौके पर वे गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस पर इस दिन को खास बना रहे हैं। इस खास मौके पर उनको देशभर से बधाइयां और शुभकामना संदेश मिल रहे हैं. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सबसे ओजस्वी मुख्यमंत्रियों में से एक हैं . उनका जन्म 05 जून 1972 को उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में हुआ था. 2023 में उनकी उम्र 51 साल हो गई है. उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे और मां सावित्री देवी एक होममेकर.
योगी आदित्यनाथ पढ़ाई में काफी होशियार थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिहरी के गजा में स्थित एक स्थानीय स्कूल से अपनी पढ़ाई शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की थी. योगी आदित्यनाथ की गिनती राज्य के सबसे ज्यादा पढ़-लिखे मुख्यमंत्रियों में की जाती है. आज वे 51 वर्ष के हो गए। इन वर्षों की यात्रा में संघर्ष भी आए और सफलता भी आई। हर परिस्थितियों में समान भाव रखने वाले योगी ‘बाबा’ के अनुभव का ही नतीजा है कि कभी माफियाराज और दंगे का पर्याय बने यूपी को ऐसे लोगों से मुक्ति दिलाने और भयमुक्त वातावरण बनाने में उनका कोई सानी नहीं रहा है।