नई दिल्ली। कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोलीबारी में मौत हो गई। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर निज्जर को मौत के घाट उतारा। निज्जर को भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण केंद्र सरकार ने वांछित आतंकवादी घोषित किया था। निज्जर का नाम भारत सरकार द्वारा जारी की गई 40 कुख्यात आतंकियों की लिस्ट में भी शामिल है।
बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर मूल रूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला था। उसने कनाडा में कथित तौर पर एक प्लंबर के तौर पर काम किया था। इसके बाद इसे कनाडा के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के प्रमुख के लिए निर्विरोध चुना गया था। 2022 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने के बाद निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुजारी की हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने रची थी। इससे पहले एनआईए ने निज्जर के खिलाफ भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के मामले में चार्जशीट भी दाखिल की थी।