अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा योगाभ्यास का भव्य प्रदर्शन
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा योगाभ्यास का भव्य प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त विजय कुमार, आई.आई.एस. केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक मनोज कुमार वर्मा, लखनऊ के आई.आई.एस. केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह एवं अरुणेश वैश्य उपस्थित रहे ।
प्राचार्य डॉ0 सी.बी.पी. वर्मा ने विद्यार्थियों को जीवन में योग अपनाने का संदेश दिया। केंद्रीय विद्यालय के समस्त शिक्षक विद्यार्थियों ने भी योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया और जीवन में योग को अपनाने का प्रतिज्ञा भी लिया ।
केंद्रीय संचार ब्यूरो की तरफ से योग पर आधारित क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई।
21 जून को ही क्यों मनाते हैं योग दिवस?
योग दिवस मनाने के लिए 21 जून का दिन इसलिए तय किया गया, क्योंकि पंचांग के मुताबिक 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है। इसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं, जिसके बाद सूर्य दक्षिणायन होता है। सूर्य के दक्षिणायन होने पर इसका तेज कम हो जाता है, जिससे वातावरण अशुद्ध हो जाता है, कीटाणु उत्पन्न होते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में आध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने और तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए चुना गया है।