नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि पिछले नौ सालों में एनडीए का ग्राफ बढ़ा है। साथ ही उन्होंने बताया कि एनडीए की मंगलवार को होने वाली बैठक में 38 सहयोगी दल शामिल होंगे। इसकी पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विकास का एजेंडा बढ़ाने के लिए लोगों की चाहत बढ़ी है और उसी के कारण एनडीए का विस्तार हुआ है। साथ ही नड्डा विपक्षी दलों की बंगलुरु मीटिंग को लेकर भी बरसे और उन्होंने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को भानुमति का कुनबा बताया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के प्रति लोगों का रुझान है।
यह सत्ता के लिए गठबंधन नहीं है, बल्कि सेवा के लिए है। साथ ही उन्होंने बेंगलुरु बैठक को लेकर विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि विपक्ष का गठबंधन भानुमति का कुनबा है। उन्होंने कहा कि न नेता हैं न नीयत है और न फैसला लेने की ताकत है। नड्डा ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा कि यह फोटो खिंचाने के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि स्वार्थ पर आधारित एकता की बुनियाद खोखली है। यह यूपीए के दस साल के नॉन-गवर्नेंस और क्रप्शन का टोला है। उन्होंने विपक्षी दलों को लेकर कहा कि बीस लाख करोड़ के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न हो, इसके लिए ये विपक्षी दल जुटे हैं।