ताजा खबरदिल्लीभारत

मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग करती है – कांग्रेस अध्यक्ष

 नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा है कि मोदी सरकार बदले की भावना से काम कर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग करती है, इसलिए समान विचार धारा वाले विपक्षी दलों को गठबंधन बनाने की जरूरत पड़ी है। श्री खडग़े ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि वह अकेले ही पूरे विपक्ष पर भारी हैं, लेकिन अब वह खुद को शायद कमजोर महसूस कर रहे हैं, इसलिए आम चुनाव के मद्देनजर उन दलों को भी साथ जोडऩे की कोशिश में हैं, जिनको पहले महत्त्वहीन समझकर किनारे कर दिया गया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी ने संसद में कहा था कि ‘एक अकेला’ ही सब पर काफ़ी है, फिर उन्हें 29-30 पार्टियों की जरूरत क्यों पड़ी। श्री खडग़े ने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले दल सरकार की प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ एकजुट हैं और लोकतंत्र को कुचलने की इन कायरतापूर्ण रणनीति से नहीं डरेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *