चित्रकूट में लगाए गए 72 लाख 74 हजार पौधे, उद्योग मंत्री राकेश सचान हुए सम्मलित
लखनऊ। चित्रकूट जनपद में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सूक्ष्म एवम लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान जिन्होंने मानिकपुर विकास खंड के मटदर बन ब्लॉक में विधवत भूमि पूजन के बाद उन्होंने वृक्षारोपण किया है। मंत्री राकेश सचान ने वृक्षारोपण करने के बाद कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी व 3 बच्चो की गोद भराई अन्न प्रासन्न करवाया है। इसके साथ ही मंत्री जी ने ज्यादा ऑक्सीजन व फल देने वाले वृक्ष लगाए है वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ सांसद व मऊ मानिकपुर विधायक सहित डीएम,सीडीओ, निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व एन के सिंह एवम् चित्रकूट के समस्त वन क्षेत्राधिकारी सहित बन विभाग के समस्त मौजूद रहे है।
जनपद में आज लगभग 72 लाख 74 हजार पौधे लगाए जायेंगे जिसका शुभारंभ लघु एवम सूक्ष्म विभाग के मंत्री राकेश सचान ने पौधा लगाकर किया है । वही मंत्री जी ने वृक्षारोपण को लेकर कहा है कि आज पूरे प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व पर 35 करोड़ पौधे लगाए जा रहे है जो ग्राम प्रधान से लेकर जनपद के बड़े प्रतिनिधियों के सहयोग से पेड़ लगाने का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में जनपद चित्रकूट में भी आज 72 लाख 74 हजार पौधे वितरित किए है इसके साथ ही पौधे लगाने के साथ पौधे बचाने की भी योजना बनाई गई है । वही उन्होंने मणिपुर की घटना को लेकर कैबिनेट कहा है कि हम लोग मणिपुर की घटना को लेकर निंदा करते है और हमारे सरकार के मुखिया मोदी जी ने बड़ा दुख प्रकट किया है और सभी प्रदेश के मुख्य मंत्रियों को निर्देश दिए है कि महिलाओं के साथ इस तरह के अपराध में सख्त कार्यवाही करे और कानून व्यवस्था बनाए रखे। पश्चिम बंगाल की घटना पर भी विपक्षियों को बोलना चाहिए क्यों की देश के तमाम राज्यो में विपक्षियों की सरकार है वहां भी एक नही अनेक घटनाएं हो रहीं है चाहे वो राजस्थान हो या फिर गुजरात या फिर पश्चिम बंगाल हो उनको वहां की घटनाओं पर भी बोलना चाहिए । ओपी राजभर हमारे सहयोगी दल के रूप में आ रहे है निश्चित तौर पर बीजेपी को फायदा होगा ।
रिपोर्ट – वीरेंद्र शुक्ला चित्रकूट