कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव मनीष अग्निहोत्री ने ली भाजजपा की सदस्यता
लखनऊ। आज दिनांक 04 अगस्त को भारतीय जन जन पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पंडित मनीष महाजन ने की एवं संचालन राष्ट्रीय सलाहकार दिनेश शुक्ला ने की। पार्टी में आज नेशनल कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव मनीष अग्निहोत्री को पार्टी की सदस्यता राष्ट्रीय संयोजक पंडित मनीष महाजन ने दिलाई तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेश शुक्ला ने बैठक में अपने नाम की जगह नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनीष अग्निहोत्री का नाम प्रस्तावित किया जिस पर बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी ने जोरदार ताली बजाकर प्रस्ताव का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय संयोजक पंडित मनीष महाजन ने अपनी अंतिम मोहर लगाकर भारतीय जन जन पार्टी के दूसरे नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया । नए प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास दिलाया कि वे पार्टी को मजबूत कर भाजपा के विकल्प रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेश शुक्ला के कार्य निष्ठा को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पंडित मनीष महाजन ने महेश शुक्ला जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश नियुक्त किया । इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्निहोत्री ने कहा कि मैं अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा तथा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी 80 के 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी गांव- गांव जाकर पार्टी की नीतियां को तो बताना और पार्टी को मजबूत करना हमारा एकमात्र लक्ष्य रहेगा। हमारा लक्ष्य प्रदेश को सनातन प्रदेश बनाना और अपनी संस्कृति को बचाना है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि बिहार में भी लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी।
आयोजित बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजित राम प्रजापति, राष्ट्रीय सलाहकार दिनेश शुक्ला, राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष लखनऊ अभिषेक दुबे, जिला उपाध्यक्ष बाराबंकी परविंदर विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष युवा जन राममिलन पाल तथा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष दरियाबाद गया प्रसाद रावत, गोकुल आदि लोग बैठक में मौजूद रहे।