ताजा खबरदिल्लीभारत

विदेशी मेहमानों की खातिरदारी का भी खासा ध्यान रखा जाएगा, स्ट्रीट फूड का लेंगे जायका

 नई दिल्ली। जी-20 सम्मेलन के लिए केंद्र सरकार तैयारियां करने में जुटी हुई है। किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच विदेशी मेहमानों की खातिरदारी का भी खासा ध्यान रखा जाएगा। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर तमाम देशों के प्रतिनिधि जुट रहे हैं, जिन्हें चांदनी चौक के स्वादिष्ट व्यंजनों और इनोवेटिड मिलेट्स से बने व्यंजनों सहित स्वादिष्ट भारतीय स्ट्रीट फूड परोसा जाएगा। इस संबंध में शेफ सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर खाने की लिस्ट तैयार करने में लगे हुए हैं।

 

जी-20 समिट की सुरक्षा करेगा नेत्र एयरक्राफ्ट

भारत विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था कर रहा है। भारतीय वायुसेना हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए स्वदेशी सर्विलांस और मॉनिटरिंग एयरक्राफ्ट ‘नेत्र’ तैनात करने की तैयारी कर रही है। वायुसेना का यह एयरक्राफ्ट फरवरी 2019 में बालाकोट स्ट्राइक के समय भी चर्चा में था। तब पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमानों की निगरानी के लिए इसे तैनात किया गया था।

गेस्ट के लिए ये गिफ्ट…जी20 इंडिया के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी का कहना है कि नेताओं के गिफ्ट को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गिफ्ट में देश की हस्तशिल्प, कपड़ा और चित्रकला परंपराओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसका मकसद यह है कि जब विदेशी मेहमान गिफ्ट लेकर जाएंगे तो उसमें भारत की स्मृति को साथ ले जाएंगे। सम्मेलन में 10 हजार से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *