इंफाल। मणिपुर में जुलाई में गायब हुए दो छात्रों की हत्या के बाद इंफाल घाटी में एक बार फिर हिंसा की आग सुलग गई है। गुरुवार को इंफाल पूर्व में स्थित मुख्यमंत्री एन विरेन सिंह के घर पर हमला करने के लिए उपद्रवी पहुंचे, हालांकि उन्हें पुलिस ने 500 मीटर पीछे ही रोक लिया और आंसू गैस के गोले दागकर खदेड़ दिया। उधर, पश्चिमी इंफाल में डीसी के दफ्तर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव किया और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा यहां मौजूद भाजपा दफ्तर को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। आधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी उरीपोक, याइस्कुल, सागोलबंद और तेरा इलाकों में सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। हालांकि सीआरपीएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पा लिया। इसी बीच श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल को मणिपुर कैडर में वापस भेज दिया। बलवाल आतंकी संबंधित मामलों को संभालने में एकस्पर्ट हैं।