गुवाहाटी। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोके्रटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों पर एक विवादित टिप्पणी की। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सवाल पूछा, ज्यादातर मुसलमान आपराधिक प्रवृत्ति और पृष्ठभूमि के क्यों हैं। उन्होंने कहा कि डकैती, बलात्कार, लूट जैसे अपराधों में मुसलमान नंबर वन क्यों हैं, हम जेल जाने में नंबर वन क्यों हैं? उन्होंने खुद इस समस्या का जवाब देते हुए कहा, क्योंकि ज्यादातर मुस्लिम पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं।
अपने ही धर्म के लोगों की कड़ी आलोचना के बाद एआईयूडीएफ चीफ ने कहा, कि मैंने कोई ऐसी बात नहीं की है जो किसी तरह से गलत हो,मैंने जो कहा है वह तथ्य है। अपनी सफाई में एआईयूडीएफ चीफ ने कहा कि मैंने दुनियाभर के मुसलमानों में शिक्षा की कमी देखी है। मुझे बहुत दुख है कि हमारे बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं। इसलिए वह अपराध की दुनिया का रुख कर लेते हैं ।