नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड का सीजन शुरू हो गया है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में सुबह के शाम कोहरा भी घना होने लगा है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के कारण तमिलनाडु में भी बारिश का अलर्ट है। वहीं जम्मू-कश्मीर डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने राज्य के कुपवाड़ा में एवलॉन्च की चेतावनी भी जारी की है।
इधर, प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है। यूपी में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। उधर, दक्षिण भारत की बात करें तो यहां चक्रवाती तूफान की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने जा रही है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को डिप्रेशन में तबदील हो गया और अगले कुछ दिनों में इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।