उत्तर प्रदेश
चित्रकूट : अधिशाषी अभियंता सिंचाई प्रखंड प्रथम की हुई भाव भीनी विदाई
चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के मुख्यालय स्थित सिंचाई प्रखंड प्रथम कर्वी में आज सिंचाई प्रखंड प्रथम में लगभग 4 वर्षो तक अपनी सेवा दे चुके अधिशाषी अभियंता आशुतोष की विदाई उनके खंड के सभी सहायक अभियंताओं, जू. ई.,बाबू एवं समस्त स्टॉफ बड़े ही धूम धाम और नम आंखों से की। सभी लोगो ने उनको और उनकी धर्म पत्नी को पुष्प माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस विदाई समारोह के मौके पर सहायक अभियंता गुरु प्रसाद ने कहा कि ऐसे अधिकारियों का साथ बहुत कम मिलता है जो विषम परिस्थिति में भी अपने स्टॉफ को साहस और धैर्य से काम करने की सीख देते है उन्होंने कहा कि हम सब लोग बहुत ही सौभाग्य शाली है जो ऐसे महापुरुष के साथ काम किया और बहुत कुछ उनसे सीखा।वही सहायक अभियंता भीखम सिंह ने अधिशाषी अभियंता को सहनशील, धैर्यवान और दया की मूर्ति बताते हुए भावुक हो गए। वही सहायक अभियंता फूल सिंह ने कहा कि अधिशाषी अभियंता तमाम आए और गए पर ऐसे अधिशाषी अभियंता बहुत कम मिलते है इनके अंदर अहंकार तो कोसों दूर है।वहीं अधिशाषी अभियंता की धर्म पत्नी ने उनकी तारीफ में कहा मेरे पिता जी ने कहा था कि बेटी इनसे अच्छा कोई लड़का तुमको नही मिलेगा और ओ चित्रकूट के स्टॉफ का अद्वातीय प्रेम अपने पति के प्रति देकर खुद रो पड़ी। अंत में अधिशाषी अभियंता आशुतोष अपनी विदाई समारोह में अपने स्टॉफ को संबोधित करते हुए उनके प्रेम को देखकर भावुक होकर फफक फफक कर रोने लगे और कहा कि मुझे सब नए जू ई एक ढांचे की तरह मिले थे मैने इनको जैसे ढाला वैसे ढल गए और विभाग को काफी ऊंचाइयों तक इन लोगो से हमने पहुंचाया मैं चाहे जहां रहूं आप लोगो को मुझसे जो भी सहयोग चाहिए आपको हमेशा देता रहूंगा।
इस मौके पर सहायक अभियंता गुरु प्रसाद, भीषम जी, फूल सिंह सहित सारे जू ई और समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।