कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय ने संदेशखाली के माफिया शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों के खिलाफ जमीन हड़पने के आरोप में कई स्थानों पर छापामारी की। जांच एजेंसी ने अद्र्धसैनिक बलों के साथ मिलकर शाहजहां के ईंट-भट्टे समेत चार ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। अद्र्धसैनिक बलों में महिला जवान भी शामिल हैं। शाहजहां इन दिनों सीबीआई की कस्टडी में है। उसे पुलिस ने हाई कोर्ट के निर्देश पर एक नाटकीय मोड़ में 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय की कई टीमें सुबह करीब साढ़े छह बजे संदेशखाली पहुंचीं।
एक टीम ने शेख शाहजहां के ईंट भट्टे पर छापामारी की, तो दूसरी टीम ने संदेशखाली के धमाखाली इलाके में तलाशी ली। पांच जनवरी को संदेशखली में ईडी की टीम पर हुए हमले के मामले में शेख शाहजहां फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं। सीबीआई ने पांच जनवरी की घटनाओं से संबंधित तीन मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है। इस केस में सीबीआई ने शाहजहां के सिक्योरिटी गार्ड और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।