उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह ‘बब्बू’ ने ग्रहण की BJP की सदस्यता

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह बब्बू ने 3 दिन पहले समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, लखनऊ पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदीप सिंह बब्बू को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता रहे प्रदीप सिंह सपा में पिछले काफी समय से उपेक्षा का शिकार थे। उन्होंने त्यागपत्र देने के बाद कहा कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं है उनकी लगातार उपेक्षा हो रही है।

प्रदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयाँ करते हुए लिखा था, ‘‘जिस पार्टी में आप ढाई दशकों से अधिक हों, उसको छोड़ना बेशक आसान नहीं होता, लेकिन जब परिस्थितियाँ ऐसी बने कि आपको अपना वाजिब हक भी न हासिल हो और आपके नेतृत्व का हाथ भी आपके कंधे पर न हो, जिससे आप ढांढस महसूस कर धैर्य को स्थापित कर सकें और यही व्यवस्था बन जाए, तो यकीन मानिए आपका निर्णय भी अलग नहीं होगा।

’अगर वो पूछ लें हमसे तुम्हें किस बात का गम है’
’तो फिर किस बात का गम है अगर वो पूछ लें हम से’

उपेक्षा का दर्द जब असहनीय होकर अपमान में बदलने लगे और आपके मान सम्मान और स्वाभिमान पर आंच आने लगे तो वो जगह छोड़ देनी चाहिए क्योंकि तब आपकी प्रतिभा और क्षमता पर आँच आने लगेगी। ’’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *