यरुशलम। फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले तीन देशों स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे पर इजरायल ने भड़ास निकाली है। इसके अलावा इजरायल ने इन देशों से रिश्ते रखने वाले देशों को लेकर भी चेतावनी दी है। इजरायल ने कहा कि इन देशों से रिश्ते रखने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन देशों ने जो फैसला लिया है। उसका असर होगा और अंजाम भी सामने आएगा। इजरायल ने तीनों देशों के राजनयिकों को तलब किया और कहा कि आपके देश ने जो किया है, वह फैसला ठीक नहीं है। इन देशों से इजरायल ने अपने राजदूतों को वापस भी बुला लिया है। इस मीटिंग के दौरान इजरायली अधिकारियों ने तीनों राजनयिकों को एक वीडियो दिखाया, जिसमें दिखता है कि कैसे हमास के आतंकियों ने पांच इजरायली महिलाओं को अगवा किया था। ये पांचों महिलाएं इजरायल की सैनिक थीं। तीन मिनट की इस वीडियो क्लिप को इजरायल ने मीडिया को भी जारी किया है। इस वीडियो में दिखता है कि महिलाएं जमीन पर बैछी हैं और उनके चेहरों पर खून लगा है।
यही नहीं हमास के आतंकियों ने उन लोगों के हाथ भी बांध रखे हैं। यह क्लिप दो घंटे के उस वीडियो से निकाली गई है, जिसे हमास के आतंकियों के बॉडी कैमरे से शूट किया गया था। इजरायली विदेश मंत्रालय के सीनियर अधिकारी जैकब ब्लिट्सटेन ने राजनयिकों को बताया कि कैसे उनके देशों की ओर से फिलिस्तीन को मान्यता देने से नुकसान होगा।