
नई दिल्ली। आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार के भाजपा को लेकर दिए बयान पर विवाद शुरू हो गया है। इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि अब इनको बीजेपी का अहंकार दिख रहा है। ये सब बीजेपी आरएसएस के कारण ही तो कर रही है। बता दें कि इंद्रेश कुमार ने कहा था कि अहंकार ने भाजपा को 241 पर रोक दिया। अब इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दल के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें इसमें खुश रहने दें। राम ने हमें काम करने के लिए बहुमत दिया है। कांग्रेस की ओर से प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए हुए पवन खेड़ा ने कहा कि अहंकार आज दिख रहा है। ये बीज तो आपने (आरएसएस) बोए थे।
बबूल का बीज बो कर कैसे उम्मीद करते हैं कि आम का फल मिलेगा? मोहन भागवत मणिपुर पर कब बोले? अब बोल रहे हैं जब पीएम मोदी ने उन्हें अप्रासंगिक बना दिया है। इससे पहले इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को कहा कि राम सबके साथ न्याय करते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए। जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया। उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया। उनको जो पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी। इंद्रेश के बयान को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि बात सही है।






