योग दिवस पर सोहम योग और योग विथ सुधीर द्वारा योग कार्यक्रमों का आयोजन
लखनऊ। 10 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोहम योग और योग विथ सुधीर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है। इस अवसर पर योग की महत्वपूर्ण भूमिका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। डॉ0 समीर सिंह एवं डॉ0 सुधीर पाल ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
इंदिरा नगर के ए-ब्लॉक स्थित हरि ओम पार्क में आयोजित इस योग कार्यक्रम में विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। योग दिवस के इस मौके पर पार्क वीव रेजिडेंट विल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ए. के.जौहरी, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, महामंत्री अनीशा गर्ग एवं आलोक मल्हौत्रा समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर भी लगे
योग दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वास्थ लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से नैना होमियो केयर द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा, आकांक्षा सिंह द्वारा आहार एवं पोषण, ए.के. जौहरी द्वारा एक्यूप्रेशर और हेल्थ सिटी ऋषभ द्वारा रक्तदान शिविर किया गया।
उपस्थित चिकित्सकों की टीम द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन टाटा मोटर्स एवं होटल नेबुआ में भी आयोजित किया गया।