नई दिल्ली। भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी और तेज हवा से मौसम काफी सुहावना हो गया। दोपहर में ठंडी हवा और बारिश की बूंदों ने दिल्लीवासियों को राहत की सांस दी। हालांकि, ये मानसून की बारिश नहीं है। उधर, दक्षिण-पश्चिम मानसून दस दिन थमे रहने के बाद मध्य प्रदेश पहुंच गया। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मध्य प्रदेश के पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में प्रवेश कर लिया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मानसून के आगे बढऩे की परिस्थितियां काफी अनुकूल बनी हुई है। दो दिन में यह मध्यप्रदेश के आधे से अधिक हिस्से में छा सकता है।
पांच जुलाई तक इन राज्यों में देगा दस्तक
पांच जुलाई तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में मानसून के पहुंचने के आसार हैं।