नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने आतंकी नेटवर्क और उनके सहायक तंत्र को खत्म करने के लिए सुरक्षा व कानून लागू करने वाली एजेंसियों के बीच अधिक तालमेल पर जोर दिया। यह उच्च स्तरीय बैठक शाह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों और अन्य खुफिया व कानून लागू करने वाली एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए।
शाह ने अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ‘संपूर्ण सरकार’ का दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया। साथ ही खुफिया ब्यूरो के मल्टी एजेंसी सेंटर के कामकाज की भी समीक्षा की, जिसके पास देश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की जिम्मेदारी है। शाह ने देश में उभरते सुरक्षा खतरे से निपटने के लिए आतंकी नेटवर्क को खत्म करने पर जोर दिया।