नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया – प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे। सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।’
बता दें कि कांग्रेस हरियाणा के चुनाव नतीजों से खुश नहीं है। मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर हरियाणा के नतीजों को आश्चर्यजनक और अप्रत्याशित बताया था। कांग्रेस नेताओं ने कहा “हरियाणा के परिणाम अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक हैं और इसे हम स्वीकार नहीं करते हैं। परिणाम जमीनी हकीकत के विपरीत हैं और लोगों ये परिणाम पच नहीं रहे हैं। यह जोड़ तोड़ की राजनीति की जीत है और पारदर्शी चुनाव की हार है और यह चेप्टर अभी समाप्त नहीं हुआ है। इस बारे में पार्टी आज कुछ नहीं कहेगी लेकिन जो परिणाम आए हैं और उनको लेकर शिकायते मिल रही हैं उनको लेकर एक दो दिन में चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे। जिन सीटों पर हमारे हारने की कोई गुंजाइश नहीं थी वहां हम हारे हैं। यह लोक भावना के खिलाफ है और इसे लेकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है।”