तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अरागची ने कहा कि ईरान पर हमला करने के परिणाम इजरायल को भुगतने होंगे। ईरानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। अरागची ने राजधानी तेहरान में राजदूतों और राजनयिक मिशनों के प्रमुखों, संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों और ईरान में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ एक बैठक में कहा कि इजरायल और उसके समर्थक ईरान पर आक्रामकता के लिए राजनीतिक और कानूनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं और उन्हें ऐसा करना ही होगा।
उन्होंने कहा, ‘ईरान ने इस तरह की स्पष्ट आक्रामकता का उचित जवाब देने का अपना कानूनी अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित रखा है,’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ईरान ऐसा करने में न तो संकोच करेगा और न ही जल्दबाजी करेगा। अरागची ने कहा कि अपने सशस्त्र बलों की तत्परता और सतर्कता तथा देश के वायु रक्षा बल के समय पर प्रदर्शन की बदौलत ईरान आक्रामकता को बेअसर करने में कामयाब रहा।