विश्व आयुर्वेद परिषद महानगर लखनऊ द्वारा “धन्वंतरी जयंती- 2024” कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। आज 28 अक्टूबर को विश्व आयुर्वेद परिषद महानगर लखनऊ द्वारा “धन्वंतरी जयंती- 2024” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गोमती नगर विस्तार स्थित निरामया हॉलिस्टिक सेंटर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में गुजरात की जामनगर आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन प्रोफेसर रामबाबू द्विवेदी मुख्य अतिथि एवं लखनऊ में मृत्युंजय मिशन संचालित करने वाले श्रीकृष्ण कुमार शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट स्थिति द्वारा धन्वंतरी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित आयुर्वेद चिकित्सकों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए आरोग्यता हेतु आयुर्वेद की महत्ता के संबंध में जानकारी दी।
धन्वंतरी जयंती के इस कार्यक्रम मे विश्व आयुर्वेद पर परिषद के सचिव डॉ0 वीपी सिंह, विश्व आयुर्वेद परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ0 बी एल सिंह, लखनऊ महानगर कार्यक्रम संयोजक डॉ0 मनोज मिश्रा, विश्व आयुर्वेद परिषद महानगर, लखनऊ के सचिव डॉ0 अनुराग दीक्षित, वैद्य पंकज कुमार सिंह, डॉ0 अरुण कुमार पाणिग्रही, डॉ0 पद्माकर श्रीवास्तव, डॉ0 संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 आर एन राठौड़ एवं डॉ0 एस के पांडे सम्मिलित हुए।