जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भडक़ी हिंसा में 3 युवकों की मौत
संभल। यूपी के संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार को बड़ा रूप ले लिया। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भडक़ी हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में नईम अहमद, बिलाल अंसारी और नोमान का नाम शामिल है। हिंसा में एसपी समेत 15 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। हिंसा के बाद अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोमवार को हिंसाग्रस्त संभल में स्कूल-कालेज बंद रहेंगे। फिलहाल पूरे शहर में अघोषित कफ्र्यू जैसा माहौल है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी तीन रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इधर, मृतकों के परिजनों का दावा है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने कहा कि पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं हुई है। हमलावरों की फायरिंग में युवकों की जान गई है। तीन युवकों की मौत से शहर में फिर तनाव हो गया है। सपा सांसद बर्क के इलाके में भी पथराव की घटना हुई।