ताजा खबरभारतराज्य

वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ चले ईंट-पत्थर

कटरा। जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी करीब दो हजार लोगों ने प्रोजेक्ट के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी हुआ। 22 नवंबर को शुरू हुई इस प्रोटेस्ट का सोमवार को चौथा दिन था। ये प्रदर्शन पिछले तीन दिनों से लगातार जारी है। सोमवार को चौथे दिन प्रदर्शनकारियों के साथ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे। प्रदर्शन पर उतरे मजदूरों को सोमवार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने पुलिस की बात नहीं सुनी, जब पुलिस ने उन्हें सख्ती के साथ हटाने की कोशिश की, तो उन्होंने ईंटें और पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

फिलहाल पुलिस प्रशासन के साथ सीआरपीएफ की छह बटालियन भी मौके पर है और लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 12 किलोमीटर ट्रैक के साथ ताराकोटे मार्ग से सांजी छत के बीच 250 करोड़ रुपए की यात्री रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इस योजना की घोषणा के बाद दुकानदारों, खच्चर और पालकी मालिकों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट से रोजी रोटी छिन जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *