नई दिल्ली। भारत और रूस के बीच सैन्य तकनीकी सहयोग पर चौथी बैठक में दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के बारे में गहन चर्चा की गई। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग के तहत सैन्य सहयोग पर कार्य समूह की चौथी बैठक रूस के मास्को में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को निरंतरता देने में अत्यंत महत्त्वपूर्ण साबित हुई है। बैठक की सह-अध्यक्षता भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू और रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य परिचालन निदेशालय के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डाइलेव्स्की इगोर निकोलाविच ने की।
कार्य समूह ने रणनीतिक हित के क्षेत्रों में निरंतर रूप से ज्ञान-साझा करने और सहयोग के महत्त्व पर बल दिया। दोनों सेनाओं के बीच परिचालन तालमेल को और मजबूत करने के लिए संयुक्त अभ्यासों का विस्तार करने पर भी सहमति व्यक्त की गई। दोनों देशों की तीनों सेनाओं ने कई संयुक्त अभ्यास किए हैं।