अतिक्रमण और जाम की समस्या के विरोध में कैसरबाग व्यापार मंडल ने मंडलायुक्त को सौंपा का ज्ञापन
लखनऊ। शहर के बड़े-बड़े चौराहे को जाम मुक्त करने की कवायद फ्लॉप साबित हुई। इसका सटीक नमूना कैसरबाग है, जहां कैसरबाग चौराहे से लाटूस रोड, अमीनाबाद रोड और बस स्टेशन रोड पर राहगीरों का चलना दूभर हो चुका है। सभी रास्तों पर सड़क किनारे अतिक्रमण से लेकर ई-रिक्शा चालकों द्वारा मनमाने ढंग से ई-रिक्शा चलाने और यहां वहां खड़ा कर देने से पूरे कैसरबाग की ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी कर चुकी है। यही नहीं इस जाम की वजह से कई बार बलरामपुर अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंसी रह जाती हैं जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है।
अतिक्रमण और जाम की समस्या के कारण स्थानीय दुकानदारों एवं ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुकान मालिकों के अनुसार इसका दुष्प्रभाव उनके व्यापार पर पड़ता है।
चौराहे पर जाम से मुक्ति एवं अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय दुकानदारों ओर से कैसरबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश महाराज ने व्यापार मंडल के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मंडलायुक्त रोशन जैकब को इस ऐतिहासिक सर्कल को नो वेडिंग ज़ोन बनाते हुए जाम मुक्त करने के लिए कठोर कदम उठाने संबंधी ज्ञापन सौंपा।