उत्तरायणी मेले में ‘थूक जिहाद’ का मामला, उत्तर प्रदेश के दो आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर/नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर में लगने वाले प्रसिद्ध उत्तरायणी मेला में थूक जिहाद का संगीन मामला सामने आया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश (उप्र.) के निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों बागेश्वर में सरयू नदी के तट पर प्रदेश का प्रसिद्ध उत्तरायणी मेला चल रहा है। इस दौरान मेले में कई खाने के स्टाल और रेस्टोरेंट भी खुले हुए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें युवक लगातार थूक लगा कर तंदूर में रोटी सेकता नजर आ रहा है। युवक की इस हरकत को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हिन्दूवादी संगठनों के साथ ही आम लोगों में रोष फैल गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लोग थाना पहुंच गये और हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1), 274 और 299 में मामला दर्ज कर लिया। साथ ही जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में आमिर और फिरासत निवासीगण टांडा बादली, जिला रामपुर, उप्र शामिल हैं।