ताजा खबरदिल्लीभारत

Delhi Election 2025: बदलाव का वसंत, बिखरने लगे झाड़ू के तिनके

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि दिल्ली में बदलाव का वसंत आ गया है और झाड़ू के तिनके बिखरने लगे हैं। इससे साफ हो गया है कि दिल्ली से ‘आप-दा’ जाने वाली है और गरीब एवं मध्यम वर्ग के जीवन को खुशहाल बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने वाली है। श्री मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दक्षिणी दिल्ली के आर के पुरम में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद, पांच फरवरी को दिल्ली में विकास का नया वसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार भाजपा सरकार। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली की आप-दा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। मेरी दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी, दिल्लीवासियों की सेवा का मौका जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत, हर परेशानी को समाप्त करने के लिए खप जाऊंगा। गरीब हो या मध्यम वर्ग… हर परिवार का जीवन खुशहाल हो, ऐसी डबल इंजन सरकार दिल्ली को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी डबल इंजन सरकार बनानी है, जो लड़ाई-झगड़े की बजाय, दिल्ली के लोगों की सेवा करे।

जो बहाने बनाने की बजाय, दिल्ली को बनाने-सजाने में ऊर्जा लगाए। उन्होंने कहा कि आपने आने वाले पांच साल के लिए केंद्र में भाजपा की पक्की सरकार बना ली है, अब गलती से भी यहां आप-दा सरकार नहीं आनी चाहिए, जो दिल्ली के पांच और साल बर्बाद कर दे। श्री मोदी ने कहा कि आपदा के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि लोग आपदा पार्टी से नफरत करते हैं। आपदा इतनी हैरान है कि वे झूठी घोषणाओं का सहारा ले रहे हैं। दिल्ली के सामने आपदा का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आप -दा के नेता, उसे छोडक़र जा रहे हैं, ये जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता आप-दा से कितना नाराज हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी। दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद नहीं होगी। हम ‘आप-दा’ की तरह केवल घोषणा के लिए घोषणा नहीं करते हैं, बल्कि हम बजट में उसका इंतजाम भी करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये आप-दा वाले अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन याद रखिएगा दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी।

अंगुली पर स्याही लगवा ली, तो अरेस्ट हो जाओगे

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के झुग्गी-बस्तियों वाले लोगों को आगाह करते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी वाले यह अफवाह फैला रहे हैं कि अगर लोग तीन हजार रुपए ले लें, तो चुनाव आयोग वाले उनके घर आकर उनका वोट ले जाएंगे और उनकी अंगुली पर स्याही भी लगा देंगे। केजरीवाल ने कहा है कि अगर आप लोगों ने इनके कहने पर पैसे लेकर घर पर वोट डाल दिया और स्याही लगवा ली तो यह लोग आपके ऊपर केस करके आपको गिरफ्तार कर लेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह लोगों के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *