ताजा खबरदिल्लीदुनियाभारत

चीन की दादागिरी खत्म करने को भारत को मिला ‘स्क्वाड’ का ऑफर

नई दिल्ली। फिलीपींस ने भारत से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए एक उभरते हुए रक्षा गठबंधन ‘स्क्वाड’ में शामिल होने की अपील की है। यह गठबंधन वर्तमान में अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और फिलीपींस से मिलकर बना है। यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है, जब दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के बीच तनाव चरम पर है। फिलीपींस के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल रोमियो एस. ब्राउनर ने कहा कि हम जापान और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ‘स्क्वाड’ का विस्तार करना चाहते हैं, जिसमें भारत और संभवत: दक्षिण कोरिया को शामिल किया जाए।

ब्राउनर ने भारत के साथ साझा हितों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों का एक ‘साझा दुश्मन’ है। उनका इशारा चीन की ओर था। ब्राउनर ने कहा कि हमारा मानना है चीन को रोका नहीं गया, तो वह पूरे दक्षिण चीन सागर पर कंट्रोल कर लेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *