
IPL 2025: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में इस समय रोष है। वहीं, IPL में भी आज पहलगाम आतंकी हमले के चलते चार बदलाव देखने को मिलेंगे। आज हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच को लेकर BCCI की ओर से चार बदलाव किए गए हैं। इसमें से पहला बदलाव यह होगा कि आज के मैच में अंपायर और खिलाड़ी काली पट्टी लगाकर मैदान पर उतरेंगे और आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। दूसरा अहम बदलाव यह होगा कि मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा। तीसरा बदलाव के तहत आज के मैच में कोई भी चीयरलीडर्स नहीं होगी। वहीं, चौथे बदलाव के तहत आज के मुकाबले में कोई भी आतिशबाजी नहीं की जाएगी। मैच के दौरान सभी सादगी वाले नियमों का पालन किया जाएगा।
बता दें कि आज हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। मैच शाम साढ़े सात बचे से शुरू होगा। हैदराबाद 7 मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर है। अगर उन्हें क्वालिफाई करना है तो बाकी के बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। वहीं, मुंबई इंडियंस 8 मुकाबलों में चार जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। MI ने अपने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं।