उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

लखनऊ: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 54वीं के.वि. सं संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालक वर्ग) का शुभारंभ

लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में त्रि दिवसीय 54वीं के. वि. संगठन संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया | उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन एवं सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री सैयद अली जी को हरित पौध,स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़ाकर औपचारिक स्वागत किया गया | विद्यालय के छात्रों ने सभी अतिथियों को बैज एवं कैप पहनाई | सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन हमारे प्रतिभागियों को ऐसा मंच प्रदान करता है जिससे वे खेल जगत में अपना भविष्य संवार सकते हैं,उन्होंने जोर देते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई और खेल दोनों में सामंजस्य स्थापित कर आगे बढ़ना चाहिए।विद्यालय प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की| कार्यक्रम में प्राचार्य , उपप्राचार्या श्रीमती संगीता सक्सेना एवं उपप्राचार्य श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, मुख्य अध्यापकद्वय श्री अरुणेश वैश्य एवं श्रीमती भारती अवस्थी तथा सभी शिक्षक उपस्थित थें।। 05.04.2025 से 07.05.2025 तक आयोजित इस त्रि- दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, हैंडबॉल,शूटिंग और हॉकी के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन अंडर 17 में केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर प्रथम पाली और शिवगढ़ के बीच कबड्डी मैच खेला गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर प्रथम पाली ने जीत के साथ आगाज किया। वही हॉकी के मैच में के.वी आई.वी.आर.आई बरेली ने केंद्रीय विद्यालय सीतापुर प्रथम पाली को 3-0 से हरा दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *