ताजा खबरभारतराज्य

ऑपरेशन सिंदूर : डोभाल की विदेशी मीडिया को चुनौती, एक फोटो दिखाएं, जिसमें भारत का नुकसान नजर आए

चेन्नई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बयान दिया। उन्होंने कहा कि कई विदेशी मीडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर सवाल उठाए। भारत को नुकसान की खबरें चलाईं। उन्होंने कहा कि विदेश मीडिया कोई भी फोटो या सेटेलाइट इमेज नहीं दिखा पाया। न यह बता पाया कि नुकसान क्या हुआ। डोभाल ने यह बात शुक्रवार को आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में कही। एनएसए ने कहा कि वे कहते रहे कि पाकिस्तान ने यह किया, वह किया, लेकिन मुझे एक फोटो दिखाइए जिसमें भारत का नुकसान नजर आए। यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो। हमसे कोई चूक नहीं हुई। हम उस प्वाइंट तक सटीक थे, जहां हमें पता था कि कौन-कहां है। डोभाल ने कहा कि टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर के बीच संबंध हमेशा महत्त्वपूर्ण होता है। हमें ऑपरेशन सिंदूर पर नाज है।

हमें गर्व है कि इस दौरान हमने स्वदेशी तकनीक इस्तेमाल की। हमने सीमापार नौ पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले का फैसला किया था। इनमें एक भी ठिकाना बॉर्डर के पास नहीं था। हमारे सभी निशाने सटीक थे। हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। गौर हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी। इसके जवाब में भारत ने सात मई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस दौरान सेना ने 100 आतंकी मार गिराए थे। दोनों देशों के बीच 10 मई की शाम पांच बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *