घायल वृद्ध को समय से इलाज न मिलने के कारण मौत, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

लखनऊ। महानगर क्षेत्र में अधिवक्ता मनीष महाजन एवं उनके साथियों को घायल अवस्था में एक वृद्ध व्यक्ति मिला जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मनीष महाजन का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह वह व्यक्ति कई घंटों वहीं तड़पता रहा उसे समय से अस्पताल नहीं भिजवाया गया। बाद में हमने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई।
महानगर क्षेत्र में नदी किनारे टहलने गए अधिवक्ता मनीष महाजन एवं उनके साथियों ने दर्द से कराहते एक वृद्ध व्यक्ति को देखा जो अर्धनग्न एवं घायल अवस्था में था। मनीष महाजन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जिससे उसे समय से अस्पताल पहुंचाया जाये और उसे इलाज मिल सके। मनीष महाजन ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाते कहा कि हमने रात 9 बजे इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। लेकिन बहुत देर बाद भी कोई सहायता प्राप्त न होते देख हमने काफी मशक्कत के बाद घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।