पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय : 54 वी. हॉकी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को होगी खिताबी भिंड़त

लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में आयोजित 54 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर-14 हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैंचो में चेन्नई ने दिल्ली पर 3-2 से जीत दर्ज की तो वही जयपुर ने उत्तर प्रदेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । जयपुर ने उत्तर प्रदेश की एकमात्र उम्मीद वाराणसी को 5 -0 से करारी शिकस्त दी । चेन्नई एवं जयपुर ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीत कर अंडर-14 के फाइनल में जगह बनाई ।
इन दोनों टीमों के मध्य रविवार को फाइनल मैच गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम कुर्सी रोड में प्रातः 9:00 बजे से खेला जाएगा। तो वहीं दूसरी ओर आज अंडर-17 के सेमी फाइनल मैच में पहला मैच जयपुर एवं गुरुग्राम के मध्य खेला गया जहां जयपुर ने गुरुग्राम को 2-0 के स्कोर से हराकर, तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रांची ने चंडीगढ़ को 3-1 से हराकर, फाइनल में जगह बनाई। इन दोनों टीमों के मध्य रविवार को मोहम्मद शाहिद स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे से खिताबी मुकाबला होगा ।
केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त विजय कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने बच्चों के बीच खेल मैदान पर पहुंचकर सभी टीमों की हौसला-अफजाई की ।