उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत
पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया FDDI शैक्षिक भ्रमण, समझी फुटवियर व फैशन डिजाइन की बारीकियाँ

पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के कक्षा 11वीं व 12वीं के वाणिज्य एवं मानविकी विभाग के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण हेतु फुटवियर व फैशन डिजाइन की बारीकियों को समझने के लिए FDDI फुरसतगंज रायबरेली का भ्रमण किये।
इनके साथ शिक्षक सिकंदर राम, अशोक सिंह, सोनम सोनकर, अतुल शुक्ला, जे. पी. चेोहान, नितिन त्रिपाठी, वीरेंद्र बहादुर,कमलेश सिंह, आकांक्षा बिंदल, शैलेश कुमार राय व अन्य शिक्षक साथी भी मौजूद रहे।