
यरुशलम। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार गिना रहे हैं कि उन्होंने दुनिया में छह युद्ध रुकवा दिए हैं। उनका कहना है कि वह जल्दी ही यूक्रेन और रूस के बीच की जंग भी बंद करा देंगे। वहीं इस बीच इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहा संघर्ष तेजी से बढ़ रहा है। कई प्रयासों के बाद भी हमास के साथ इजरायल का सीजफायर नहीं हो सका। वहीं इजरायल ने 60 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती गाजा में करने का फैसला लिया है। इसके लिए रिजर्व सैनिकों को बुलाया गया है और गाजा फतेह का प्लान बन गया है। इजरायली डिफेंस मिनिस्टर इजराइल काट्ज ने कहा कि गाजा पर जीत हासिल करने और गाजा सिटी पर कब्जा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
इजरायल ने गाजा सिटी पर कब्जे के लिए 1.30 लाख सैनिकों को मोर्चे पर तैनात करने का फैसला किया है। सैनिकों को ड्यूटी जॉइन करने से कम से कम दो हफ्ते पहले नोटिस दिया जाएगा। गाजा में बीते दो सालों से चल रही भीषण जंग को रोकने के लिए मंथन चल रहा है। सीजफायर का प्रस्ताव फिलहाल इजरायल के पास भेजा गया है, जिस पर उसे फैसला लेना है। वहीं इजरायल इस पर जवाब देने की बजाय सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। माना जा रहा है कि वार्ता करने और जंग रुकने की स्थिति में इजरायल अपरहैंड चाहता है। इसलिए सैनिकों की पहले ही तैनाती कर रहा है।