
नई दिल्ली। अमरीका के साथ टैरिफ की वजह से हुए खराब रिश्तों के बीच भारत ने बड़ा कदम उठाया है। भारत की ओर सोमवार यानी 25 अगस्त से अमरीका के लिए डाक सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी। भारतीय डाक विभाग ने शनिवार को इसकी घोषणा की है। फिलहाल यह फैसला अस्थायी रूप से लागू होगा। भारत ने अमरीकी कस्टम रूल्स में बदलाव का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। ट्रंप प्रशासन ने 30 जुलाई को एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत 800 डॉलर तक के सामान पर लगने वाली ड्यूटी (सीमा शुल्क) की छूट खत्म कर दी गई। कम कीमत वाले सामान पहले बिना ड्यूटी के अमरीका पहुंच जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अमरीका भेजे जाने वाले हर मूल्य के सामान पर 29 अगस्त से कस्टम ड्यूटी लगेगी।
हालांकि, दस्तावेज और 100 अमरीकी डॉलर (करीब 8,700 रुपए) तक मूल्य वाले गिफ्ट आइटम पर छूट रहेगी। नया नियम इंटरनेशनल एमरजेंसी इकोनॉमी पावर एक्ट (आईईईपीए) के तहत लागू होगा। अमरीकी कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) ने 15 अगस्त को निर्देश जारी किया कि ट्रांसपोर्ट कैरियर्स और क्वालिफाइड पार्टीज को अंतरराष्ट्रीय डाक शिपमेंट पर ड्यूटी जमा करनी होगी। जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसी सामग्री बुक कर ली है, जो इन परिस्थितियों के कारण अमेरिका नहीं भेजी जा सकती, वे डाक शुल्क वापसी की मांग कर सकते हैं। डाक विभाग ने कहा कि अमेरिका के लिए पूर्ण सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।