ताजा खबरदिल्लीभारत

अमित शाह ने ‘ऑपरेशन महादेव’ को अंजाम देने वाले जवानों को किया सम्मानित

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को ‘ऑपरेशन महादेव’ में मार गिराने वाले भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों से यहां बुधवार को मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। अमित शाह ने यहां एक कार्यक्रम में इन जवानों को सम्मानित किया तथा देशवासियों के मन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के लिए सभी सुरक्षाबलों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के इसी विश्वास के आधार पर भारत हर क्षेत्र में शीर्ष पर रहने की दिशा में बढ रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और आपरेशन महादेव की सफलता पर पक्ष, विपक्ष सहित समूचे देश में आनंद और उत्साह के साथ-साथ सुरक्षा बलों के प्रति अभिनंदन का भाव था।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने आतंकवादियों के आकाओं को साफ – साफ बता दिया है कि भारत के नागरिकों के जीवन से खेलने का अंजाम क्या होता है। इन दोनों ऑपरेशनों ने यह भी साबित कर दिया है कि आतंकवादी चाहे कितने भी तरीके और रणनीति बदलें लेकिन यदि वे भारत को आहत करेंगे तो वे अब बच नहीं सकते। आतंकवाद रोधी अभियानों में जम्मू कश्मीर पुलिस की बढती भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ आतंक के विरुद्ध लड़ाई में अब जम्मू-कश्मीर पुलिस भी आगे रहती है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमला एक सोची-समझी साजिश के तहत ऐसे समय किया गया जब कश्मीर में पर्यटन तेजी से बढ रहा था। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सरकार के ‘कश्मीर मिशन’ को विफल करना था लेकिन आतंकवादियों को इसमें सफलता नहीं मिली। अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के परिणामों से लोगों में संतुष्टि थी परंतु ऑपरेशन महादेव ने उस संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदलने का काम किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन महादेव में मारे गये आतंकवादी वही थे जिन्होंने पहलगाम में हमला किया था। राष्ट्रीय जांच एजेन्सी की फोरेन्सिक प्रयोगशाला ने इसे सिद्ध कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *