अस्पताल जाने वाली सड़क जर्जर व खस्ताहाल, मरीजों की जान को आफत

लखनऊ। देवा रोड से 100 मीटर अंदर अद्यांत अस्पताल एवं मेडिकल काॅलेज से होकर गोयला गाँव तक जाने वाली सड़क की हालत अत्यंत जर्जर व खस्ताहाल है जिसकी वजह से अस्पताल आने जाने वाले मरीजों, राहगीरों एवं गाँव वालों को काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है। इस सड़क से गुजरने वाले कई राहगीर व मरीज चोटिल भी हुए हैं तथा प्रसव पीड़ा झेलने वाली महिलाओं को अस्पताल पहुँचने में ही भयानक दर्द सहन करना पड़ रहा है। गांव से सड़क तक जाने वाले मुख्य मार्ग की स्थिति भी खराब है। खराब सड़कों के कारण दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क दुरूस्त कराने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन इसके बाद भी अद्यांत अस्पताल से गाँव तक जाने वाले इस सड़क का न तो ठीक किया जा रहा है ना ही नई सड़क बनाई जा रही है।
इस वार्ड के पार्षद व नगर निगम अधिकारियों द्वारा इस जर्जर सड़क के प्रति उदासीनता किसी मरीज की जान के लिए खतरे का सबब न बन जाये।