ताजा खबरभारतराज्य

एक्टर विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी से हडक़ंप

चेन्नई। एक्टर और पॉलीटीशियन थलापति विजय को गुरुवार को ई-मेल से उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना पर पुलिस ने बम स्क्वॉड के साथ उनके आवास की तलाशी ली। जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह धमकी झूठी निकली। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन और नयनतारा के बाद अब थलापति विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर को सुनकर सभी हैरान रह गए है। दरअसल थलापति विजय को गुरुवार को एक ई-मेल मिला, जिसमें लिया था कि उनके नीलांकरै स्थित आवास पर बम रखा गया है।

इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी और फिर घर की जांच हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कॉल आने के बाद बम स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स को थलापति विजय के घर भेजा गया। इसके बाद पूरे घर की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि उन्होंने तडक़े सुबह करीब तीन बजे तलाशी शुरू की। शुरुआत में घर के बाहर तलाशी ली गई। बाद में, जब तमिलगा वेत्री कझगम के फाउंडर विजय की नींद खुली, तो पुलिस को तलाशी के लिए घर के अंदर जाने दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *