
मुजफ्फरपुर। मिशन बिहार पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मोतीपुर और छपरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद ने छठी मैया का अपमान किया है, जिसे बिहार की जनता कभी नहीं भूलेगी। श्री मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि एक देश के सबसे भ्रष्ट परिवार के युवराज हैं, तो दूसरे बिहार से सबसे करप्ट परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इन दोनों युवकों ने मिलकर आजकल झूठे वादों की दुकान खोल दी है। दोनों भर-भर कर मुझे गालियां दे रहे हैं, लेकिन बिहार के लोग इनके झांसे में नहीं आएंगे।
बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है। पीएम ने कहा कि दोनों युवराज हजारों करोड़ के घोटालों के मामले में जमानत पर हैं और जो जमानत पर होते हैं उनका सम्मान नहीं होता। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बिहार के लोग राजद-कांग्रेस के झूठे वादों के झांसे में नहीं आने वाले हैं और एक बार फिर राज्य में एनडीए की सरकार बनाकर प्रदेश को जंगलराज से दूर रखेंगे। सामाजिक न्याय के नाम पर राजद-कांग्रेस ने लोगों को सिर्फ धोखा दिया है।






