
नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2010 के बाद बिहार ने एनडीए को अपना सबसे मजबूत जनादेश दिया है। मैं एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की जनता को उनके समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला एमवाई फॉर्मूला बनाया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक एमवाई फॉर्मूला दिया है, और ये है, महिला और यूथ। आज बिहार देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं। उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक एमवाई फॉर्मूला को ध्वस्त कर दिया है। मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ राजनीतिक दलों ने तुष्टिकरण की रणनीति के तहत ‘एमवाई’ फॉर्मूला पेश किया था। हालांकि, इस बड़ी जीत ने ‘एमवाई’ फॉर्मूले को सकारात्मक रूप से परिभाषित किया है, जहां अब यह ‘महिला’ और ‘युवा’ का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव ने एक और बात सिद्ध की है कि अब देश का मतदाता, खासतौर पर हमारा युवा मतदाता, ‘मतदाता सूची के शुद्धिकरण’ को बहुत गंभीरता से लेता है। बिहार के युवा ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया है।







